google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

वाराणसी में गर्लफ्रेंड की शादी होने पर गंगा में कूदा छात्र, नाविकों ने बचाया

वाराणसी में शुक्रवार को गर्लफ्रेंड की शादी होने पर BHU के छात्र ने गंगा में छलांग लगा दी। जब डूबने लगा, तो बोला-बचाओ…बचाओ। वहां से गुजर रहे नाविकों ने बचाया। फिर दोबारा नाव से कूदने की कोशिश करने लगा।

उसे रोका गया। पुलिस को जानकारी दी गई। बोला-मैं उससे बहुत प्यार करता था, उसने मुझे धोखा दिया है। मैं कई दिनों से परेशान हूं। यहां पढ़ने आया था। उस बेवफा से दिल लगा बैठा।

राजघाट पुल से युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस ने उसे कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया। युवक ने बताया कि वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के व्याकरण थर्ड ईयर का छात्र अभिषेक पांडेय है। उसकी एक गर्लफ्रेंड थी, जिसकी शादी हो गई है। उसी को लेकर वह थोड़ा डिप्रेस्ड था।

फिलहाल, पुलिस की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी अमन कबीर ने संतकबीर नगर के रहने वाले अभिषेक पांडेय के पिता से बात की। उसके पिता संत कबीर नगर से चल चुके हैं। अभिषेक इस समय अमन कबीर के साथ है। कल ही उसका मेजर साहित्य का पेपर भी है। अमन उनके पिता के आने का इंतजार कर रहे हैं।

बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के व्याकरण थर्ड ईयर का छात्र अभिषेक ने बताया- आज कैसे और कहां से पानी में गिरा मुझे याद नहीं है। बस थोड़ा परेशान था। जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या एग्जाम का प्रेशर था तो बोला नहीं एक ऐसी लड़की थी, जिसे मैं प्यार करता था। गांव में उसकी शादी हो गई है। बस वैसे ही परेशान था। समाजसेवी अमन कबीर ने बताया- पुलिस ने मुझे सूचना दी तो मैं यहां पहुंचा। उस समय यह अंदर एडमिट नहीं था। बाहर अपना कपड़ा सुखा रहा था। मैंने नाम-पता पूछा तो पहले इसने गोरखपुर बताया। फिर इसके पिता का नंबर लेकर उनसे बात की। वो संत कबीरनगर से निकल चुके हैं। उन्होंने कहा है जब तक वो न आजाएं किसी के सुपुर्द इसे नहीं करना है। यह मेरे पास ही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *