Latest

सुल्तानपुर : नकली किन्नरों का खुलासा, शिकायत पर पुलिस ने मारी रेड, मेकअप के सामान और कपड़े बरामद

Share News

सुल्तानपुर में नकली किन्नर असली किन्नरों के भेस में घूम रहे। नकली किन्नर शहर भर में घूम-घूमकर नेग वसूली कर रहे। जिसकी शिकायत असली किन्नरो ने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर से किया। सोनम द्वारा डीएम-एसपी को मामले से अवगत कराया गया।

छापेमारी में बरामद हुआ मेकअप सामान और कपड़े

कोतवाली नगर के आदर्श नगर घोसियाना निवासी सोनम किन्नर ने बताया कि डीएम सुल्तानपुर ने हमारी शिकायत को संज्ञान में लिया। डीएम के निर्देश पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह और नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने कोतवाली नगर क्षेत्र के बहादुर नस्सरगंज स्थित एक मकान पर छापामारी की। जब सोनम किन्नर के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब नकली किन्नर खाना छोड़ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने यहां तलाशी ली तो कपड़े, लड़कियों के नकली बाल ,मेकअप इत्यादि समान भी मिले।

सोनम किन्नर ने आरोप लगाया

सोनम किन्नर ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों द्वारा उन्हें बदनाम करने के लिए यह साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि विपक्षी उन्हें फंडिंग कर रहे हैं ताकि असली किन्नरों को बदनाम किया जा सके और उनके नाम पर लूट-खसोट की जा सके।

सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान कई नकली किन्नरों के इस्तेमाल किए गए सामान बरामद हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे असली और नकली किन्नरों के बीच अंतर को समझें और सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *