सुल्तानपुर : छेड़खानी का विरोध करने पर पिता और चाचा को किया लहूलुहान
सुल्तानपुर में किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर गांव के ही तीन युवकों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। जिसमें लड़की के पिता और चाचा को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की है।
आरोप है कि गांव निवासी सूरज, सचिन और मनोज गांव की एक किशोरी से स्कूल आते जाते हुए छेड़खानी करते थे। आरोप तो ये भी है कि इन आरोपियों ने किशोरी को रोककर जबरदस्ती मोबाइल नंबर देने का प्रयास किया। जिसका किशोरी ने विरोध किया। स्कूल से लौटकर जब किशोरी ने परिजनों को घटना से अवगत कराया, तब किशोरी के चाचा शिकायत लेकर बुधवार दोपहर आरोपियों के घर पर गए।
जहां सभी आमादा फौजदारी हो गए। किशोरी के चाचा ने गुहार लगाया, जिस पर पीड़ित किशोरी का पिता आदि परिजन मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। इस बीच आरोपियों ने पीड़ित किशोरी के चाचा व पिता को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर दिया है। एसओ प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।