सुल्तानपुर : हॉस्पिटल के डॉक्टर का कारनामा, महिला का टूटा बायां पैर, ऑपरेशन दाएं का कर किया
सुल्तानपुर में आर्थो सर्जन पर आरोप महिला के टूटे पैर के स्थान पर सही पैर का ऑपरेशन कर दिया। जिस पर परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। मरीज के परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। मामला कोतवाली नगर के सुल्तानपुर हॉस्पिटल से जुड़ा है।
प्रतापगढ़ के कंधई थाना के सिकरी कानुपुर निवासी गणेश कुमार प्रजापति का आरोप है कि मेरी 65 वर्षीय मां का पैर में चोट आने के कारण चलना फिरना दुश्वार हो गया था। गुरुवार को वो अपनी मां को लेकर कोतवाली नगर स्थित गोलाघाट पर सुल्तानपुर हॉस्पिटल में डॉ. पीके पांडेय के यहां पहुंचा। गणेश का आरोप है कि डॉक्टर ने बाएं पैर में फ्रैक्चर बताया और एक्स-रे करवाया, इसके बाद ऑपरेशन को बोला।
थोड़े समय बाद डॉक्टर मां को ऑपरेशन थिएटर में लेकर गए और कुछ देर बाद बाहर लाए तो हमने देखा कि मां के बाएं पैर का ऑपरेशन न करके दाहिने पैर का ऑपरेशन कर दिया गया है। जब हम लोगों ने हंगामा किया तो पुनः ऐसे में डॉक्टर ने घोर लापरवाही करते हुए मेरी माता का जीवन बर्बाद किया है। इस आशय के साथ एक तहरीर भी गणेश द्वारा कोतवाली नगर में दी गई है।
उधर आरोप लगने के बाद डॉक्टर पीके पांडेय अंडर ग्राउंड हो गए। उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार किया। वहीं हॉस्पिटल के प्रशासक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन बिल्कुल सही हुआ है। बाएं पैर में उसकी पटेला बोन टूट गई थी, कटोरी जिसे हम बोलते हैं। दाहिने पैर में सूजन थी और ख़ून जमा हुआ था। पहले हम लोग ने दाहिने पैर में ड्रेन किया उसके बाद बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया।