News

सुल्तानपुर : CMO से विधायक बोले- गैरहाजिर डॉक्टरों को हटाएं, जवाब मिला- अधिकार नहीं

Share News

सुल्तानपुर में सदर भाजपा विधायक बुधवार को अचानक बिरसिंहपुर के सौ शय्या अस्पताल निरीक्षण पर पहुंच गए। यहां अटेंडेंस रजिस्टर में कई संविदा डॉक्टर उन्हें ड्यूटी से नदारद मिले। इस पर उनका पारा हाई हो गया।

उन्होंने तुरंत सीएमओ को फोन लगा दिया। कहा, जब इन्हें ड्यूटी नहीं करना तो हटाए इन्हें। इस पर सीएमओ ने जवाब में कहा, ये शासन का काम है हम नहीं हटा सकते। तब विधायक ने कहा हम लिखकर दे रहे हैं। विधायक और सीएमओ की बातचीत का वीडियो भी सामने आया है

अस्पताल में विधायक को जगह-जगह गंदगी दिखी

दरअसल विधायक राज प्रसाद उपाध्याय बुधवार दोपहर सौ बेड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अस्पताल में उन्हें जगह जगह गंदगी दिखी। विधायक ने साफ-सफाई को लेकर सीएमएस डॉ राजकमल चौरसिया को फटकार लगाई। वहीं इसके बाद उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर देखा।

चार डॉक्टर अस्पताल से मिले गायब

इसमें विधायक को 4 डॉक्टर डॉ फिरोज खान, डॉ श्वेता सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, भास्कर प्रसाद समेत 6 अन्य स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले। विधायक को बताया गया कि ये डॉक्टर महीने में कभी-कभार ड्यूटी पर आते हैं। सीएमएस ने विधायक को बताया कि डा. सोहन स्वरूप शर्मा, डा. अद्वेत प्रताप सिंह, डा. मनीष केसरवानी की ड्यूटी सावन मेला अयोध्या में लगी है।

स्पष्टीकरण मांगने और वेतन रोकने का आदेश

वहीं डा. प्रिंस मोदी ने रात में इमरजेंसी ड्यूटी की है। डा. शिवराम मिश्रा, डा. जीसी पाठक, डा. गिरीश पाण्डेय, डेंटल सर्जन मिथिलेश कुमार, डा. आफताब रजा ड्यूटी पर मौजूद मिले। नर्सिंग स्टाफ भी ड्यूटी पर मौजूद मिला। विधायक ने सीएमएस को गैरहाजिर डॉक्टर के स्पष्टीकरण मांगने और वेतन रोकने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *