Latest

सुल्तानपुर : निषाद हमेशा से भाजपा का वोट बैंक :  मेनका गांधी

Share News
4 / 100

सुल्तानपुर, निषाद समाज के वोटरों के जरिए सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी भीम निषाद जीत का दम भर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को मेनका गांधी ने तंज कसा। इसौली विधानसभा में कैंपेन के दौरान उन्होंने कहा कि ‘निषाद उनका वोट बैंक है। फिर उन्होंने कहा निषाद तो हमेशा से भाजपा का वोट बैंक रहा है।

उन्होंने कहा कि पीलीभीत के लोग हमारे परिवार से तीस सालों से जुड़े हैं। उनकी हमेशा मदद करूंगी। मेनका गांधी ने कहा एक लाख तीस हजार घर हम लाएं है। अभी भी बहुत सारे लोगों को घर नहीं मिला। निराश नहीं हो इलेक्शन बाद एक लाख घर और लायेंगे। उन्होंने बताया कि यूपी में विकलांगों का एक ही अस्पताल बना वो भी पीलीभीत में। यहां मैने क्या किया। हम अकेले सांसद हैं कि हमने 110 लोगों को मोटर साइकिल दी है। मैने आज तक कभी नहीं कहा धर्म क्या है? क़ौम क्या है? ये कहा कि मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं।

मेनका गांधी ने कहा जब आपको जिंदगी में लगे कोई आपके साथ नहीं है तो ये याद रखना कि मेरा दरवाजा सबके लिए हमेशा खुला था और खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि जब मैं इस क्षेत्र में आई थी तो प्रशासन के लोग सुबह 11 बजे उठते थे। एक घंटे वो पूजा करके 12 बजे दफ्तर पहुंचकर काम हो गया तो हो गया नहीं हुआ तो कोई बात नहीं। कोई जाता नहीं था ऑफिस में, लेकिन अब प्रशासन के लोग भी आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *