सुलतानपुर : SDM ने पल्स पोलियो अभियान का किया उद्घाटन
सुल्तानपुर के लंभुआ एसडीएम मंजुल मयंक ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पल्स पोलियो महाभियान का शुभारंभ किया। लंभुआ सरकारी अस्पताल मौजूद नवजात शिशुओं को पोलियो की दो बूंद पिलाई। इस दौरान एसडीएम ने सभी अभिभावकों से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें दवा की खुराक अवश्य दिलाएं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी पूरी सजगता के साथ दायित्वों को पूरा करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने कहा पोलियो की ड्राप आपके बच्चों के लिए फायदेमंद है। इसलिए इसे देने में लापरवाही न बरतें। अपने करीबी बूथ या घर पर आने वाली टीम से बच्चों को पोलियो की ड्राप अवश्य दिलाए।
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर धर्मराज गौतम, डॉक्टर रंजना गौतम, डॉ राम सजीवन, फार्मासिस्ट विनोद श्रीवास्तव,गिरजा शंकर, देवेंद्र बीपीएम, आशा कार्यकर्ता सीता देवी, सुचिता शर्मा एवं कंचन आंगनवाड़ी आदि मौजूद रहे।