गाजियाबाद में नकली नोटों के सप्लायर गिरफ्तार
गाजियाबाद में ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ ने गैंग के कुल 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग 10 लाख रुपए के बदले 15 लाख रुपए की नकली नोट देता था।
गैंग, नकली नोट के अलावा ऑनलाइन गेमिंग ऐप और क्रिप्टो करेंसी लेन-देन पर भी करोड़ों की ठगी कर चुका है।
पकड़े जाने के डर से गैंग मेबर्स, हर हफ्ते अपने रहने की जगह बदल देते थे। पुलिस को इनके पास से 100 से अधिक बैंक अकाउंट मिले हैं। ये लोग 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुके हैं।