google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

सूरजपुर : घर में घुसकर महिला से 5 लोगों ने किया गैंगरेप

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक महिला से गैंगरेप हुआ है। घटना बुधवार रात की है, जब पीड़िता का पति काम से बाहर गया था तभी गांव के ही 4-5 लोगों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।

मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, घटना में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी उत्तरप्रदेश से मजदूरी करने सूरजपुर आए थे, जो रेलवे स्टेशन के पास एक बस्ती में रह रहे थे।

35 वर्षीय पीड़िता अपने पति के साथ पिछले तीन साल से किराए के मकान में रह रही है। पति-पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं। घटना के समय पति चार दिन से घरेलू काम के लिए कोरिया जिले स्थित गांव गया हुआ था।

पीड़िता के मुताबिक, बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोहम्मद गुलाम कादिर और ठुठूवा नाम के दो व्यक्ति उसके घर आए और पति के बारे में पूछताछ की।

आधी रात को जब वह घर के बाहर गुड़ाखू कर रही थी, तभी कादिर और ठुठूवा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आए और उसे धक्का देकर घर के अंदर ले गए, जहां दुष्कर्म की वारदात की।

घटना के बाद पीड़िता ने अपनी बहन को पूरी बात बताई, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराया गया। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1), 331(8) (सामूहिक बलात्कार के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने पुलिस टीम के साथ तत्काल दबिश देकर गुलाब कादिर और ठुठूवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की बात स्वीकार की।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *