Politics

Delhi Chunav Result LIVE: दिल्ली में बीजेपी की आंधी, अरविंद केजरीवाल तक हारे

Share News
3 / 100

Delhi Chunav Results LIVE: दिल्ली के वोटर्स ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया है. मतगणना के अब तक के रुझान यही बताते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई सीटों पर अच्छी-खासी बढ़त बना ली है. बीजेपी फिलहाल 48 सीटों पर आगे चल रही है. वह पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही AAP के बड़े चेहरे भी हार की ओर हैं. नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के पूर्व एमपी प्रवेश वर्मा ने मात दी. जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा. AAP के कई और बड़े नेता अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. 

  • 12.40 PM: नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने AAP संरक्षक को उन्हीं के गढ़ में मात देकर बड़ा उलटफेर किया है.
  • 12.25 PM: कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, ‘ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है. उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं. AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.’
  • 12.06 PM: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है… आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया… उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है… पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है. देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है.’
  • 11.42 PM: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल रहा है. दिल्ली भाजपा कार्यालय पर लोग जश्न मना रहे हैं.
  • 11.34 PM: नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 9वें दौर के मतदान के बाद, चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा के प्रवेश वर्मा AAP के अरविंद केजरीवाल से 1170 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
  • 11.22 AM: नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, ‘इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (भाजपा) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है… ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था. अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है.’
  • 11.15 AM: निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर, मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 43 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 27 विधानसभा सीट पर आगे है. मुस्तफाबाद में भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट तीन दौर के बाद 16,181 मतों से आगे हैं, जहां पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की ओर से उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन उम्मीदवार हैं. ओखला में ‘आप’ के अमानतुल्ला खान भाजपा के मनीष चौधरी से 2,260 मतों से पीछे हैं.
  • 11.10 AM: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के रुझानों पर कहा, ‘हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमारा मानना​है कि अंतिम नतीजे भाजपा के पक्ष में और भी निर्णायक होंगे. यह दिखाता है कि लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों पर कितना भरोसा है. यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है…’
  • 11.08 AM: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि अभी 50% वोटों की भी गिनती नहीं हुई है, अभी 35-40% वोटों की गिनती बाकी है और कांटे की टक्कर है. कुछ भी हो सकता है…’
  • 11.05 AM: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘दिल्ली में लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है… दिल्ली ने सुशासन चुनने का फैसला किया है, मुझे लगता है कि परिणाम भी इसी दिशा में जाएंगे. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी जैसे सभी बड़े चेहरे चुनाव हारेंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को धोखा दिया है… यह सभी कार्यकर्ताओं का सामूहिक प्रयास है जिसके कारण ये परिणाम दिख रहा है…’
  • 11.00 AM: दिल्ली चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझान बीजेपी को बढ़त दिखाते हैं. बीजेपी ने 40 सीटों पर लीड ले रखी है जबकि AAP 30 सीटों पर आगे चल रही है.
3 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *