News

स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ इंस्टिटियूशन ने किया “सम्मान समारोह “का किया आयोजन

Share News

राँची,( सद्दाम हुसैन), “जीना इसी का नाम है “कार्यक्रम के तहत रांची की बेटी व फुटबॉल खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा को किया गया सम्मानित।

आज दिनांक 17 मार्च 2024 दिन रविवार को बरियातू स्थित स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ इंस्टियूशंस कि ओर से रांची की बेटी युवा फुटबॉल खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा को जोरदार अभिनंदन ,स्वागत व सम्म।नित किया गया।

इस अवसर पर स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक श्री प्रकाश सिंह, सचिव डॉ गंगेश गुंजन झा, निदेशक डॉ सिद्धार्थ प्रकाश, प्राचार्य विधा सागर, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी व दीपक कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

इंटरनैशनल फुटबॉल खिलाड़ी दियवानी लिंडा नेपाल में आयोजित सेफ 16 फुटबाल प्रतियोगिता में भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा रही।

साथ साथ ही साथ उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन कर अपने भारतीय फुटबॉल टीम को रनर अप बन।कर वापस झारखंड लौटी हैं।

इसी मद्देनजर स्वर्ण रेखा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्सन ने उनके लिए सम्म।न समारोह का आयोजन किया ।

जिसमें “जीना इसी का नाम है “कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यानी लिंडा ने विद्यार्थियों के बीच अपने जीवन पर प्रकाश डाला ।

दिव्यानी ने कहा कि मैं अत्यंत गरीब परिवार की लड़की हू।मां मजदूरी करती है और छोटा भाई दिव्यांग है परंतु मेरे खेल के प्रति जुनून ,मेहनत और सपना आज मेरे मुकाम तक ला छोड़ा है।मेरे गुरु अनवरुल हक ( बबलू) जी के कड़ी मेहनत और मेरी परीक्षा ही आज रंग लाकर एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में चरिथार्थ किया है। हौसले बुलंद रखने पर हर आदमी कामयाब होता है । मैं भी इसका सीधा साधा उदाहरण हूं।जीवन में हर कदम कदम पर बाधा है परंतु इसको अच्छे से पार होना ही सफल जिंदीगी की पहचान। हमे हमेशा इमानदारी और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है ।
एक न एक दिन सफल सब नागरिक जरूर होंगे।

इस अवसर पर विद्यार्थियो ने उनसे कई सवाल भी दिव्यानी से पूछा जिसका दिव्यानी ने सरलता से जवाब दिया।

इस अवसर पर स्वर्णरेखा संस्थान के कई शिक्षक शिक्षिकाएं और सैंकड़ो विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *