Business

Tesla Model Y भारत में लॉन्च: 622KM की रेंज, 15 मिनट में चार्ज, जानें

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी शुरुआत कर दी है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोला है और इसी के साथ अपनी इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी अच्छी है और सरकार मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में टेस्ला भारत में R&D (अनुसंधान और विकास) और मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी।

Tesla Model Y की कीमत

टेस्ला की वेबसाइट के मुताबिक, Model Y की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

1. रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट-ऑन-रोड कीमत (मुंबई): ₹61,07,190 इसमें ₹2,92,818 (GST शामिल)

2. लॉन्ग रेंज वेरिएंट-ऑन-रोड कीमत (मुंबई): ₹69,15,190 इसमें ₹3,30,913 (GST शामिल)

अगर कोई ग्राहक फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट लेना चाहता है, तो उसे अलग से ₹6 लाख खर्च करने होंगे। फिलहाल इस कार की बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है।

इसमें रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट दो बैटरी ऑप्शन में आएगा। पहली 60 kWh बैटरी, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी (WLTP प्रमाणित) रेंज देती है। दूसरी 75 kWh बड़ी बैटरी, लॉन्ग रेंज वेरिएंट में मिलेगी, जो 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें 295 हॉर्सपावर की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

कलर और इंटीरियर ऑप्शन

भारत में Tesla Model Y को 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार में कई आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

-15.4 इंच का फ्रंट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
-8 इंच की रियर स्क्रीन
-पावर एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम
-डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
-19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स
-फिक्स्ड ग्लास रूफ
-पावर रियर लिफ्टगेट

 स्पीड और चार्जिंग डिटेल्स

इसका रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकता है। लॉन्ग रेंज वेरिएंट इसी दूरी को 5.6 सेकंड में तय करता है। सुपरचार्जर से सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में यह कार लगभग 238 से 267 किमी की रेंज दे सकती है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *