Crime News

कपड़ा व्यापारी सकुशल बरामद, हरदोई पुलिस मुठभेड़ में किडनैपर के पैर में लगी गोली, 20 लाख मांगी थी फिरौती

Share News
2 / 100

हरदोई (एहसानुल हक), 19 दिसंबर की शाम को पाली थाने के बारी गांव निवासी रेडीमेड कारोबारी रामजी मिश्रा अपनी दुकान से वापस घर लौट रहा था।उसी बीच रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने उसके पिता कमल किशोर मिश्रा की तहरीर पर केस दर्ज किया और खुलासे की बागडोर एसटीएफ को सौंप दी गई। शुक्रवार को एसटीएफ को सुराग़ मिला कि कारोबारी का अपहरण करने वाले बदमाश उसे सैंट्रो कार से कहीं दूसरे ठिकाने पर ले जाने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ की टीम ने नकटौरा-पाली रोड पर कनकापुर तिराहे के आसपास डेरा डाल दिया। उसी बीच एक सैंट्रो कार आती हुई दिखी,जिस पर कुछ लोग सवार थे। एसटीएफ के सामने आते ही उन्होंने उस पर हमला करना चाहा, एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से ज़ख्मी हो गया। उसी बीच उसके साथ अपहृत कारोबारी को छोड़ कर भाग निकले। एसटीएफ ने अपहृत कारोबारी को बरामद कर गोली लगने से ज़ख्मी बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश का नाम विशाल वर्मा पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा निवासी याकूतगंज

2 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *