नेशनल सोशल क्लब ने मनाया धूमधाम से गणतंत्र दिवस
खुर्जा। नेशनल सोशल क्लब ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल कबाड़ी एवं नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल सिंह राघव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम का आयोजन खुर्जा नगर के कबाड़ी बाजार में किया गया, जहाँ राष्ट्रध्वज फहराकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया गया। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तथा श्री जी परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान संस्थापक सचिव सचिन अग्रवाल ने “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी उपस्थित लोगों ने गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया।
इस अवसर पर पीयूष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, बसंत कानोड़िया, हरिओम गुप्ता, विकास वर्मा, अंकुश गर्ग, धर्मेंद्र पाल सिंह, राहुल शर्मा, चिराग अग्रवाल, विकास सोनी, अमन गोविंद, विजय अग्रवाल, किशन जैन, उमेश गुप्ता, साक्षी चौधरी, जयप्रकाश शर्मा, राहुल अग्रवाल, संजय गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

