चलकुशा में आठ वर्षीय दीपक के अपहरण को लेकर विधायक के नेतृत्व में थाना का किया गया घेराव
हजारीबाग (दीपक कुमार), चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के संगीन मामला दिनेश साव के आठ वर्षीय पुत्र दीपक का अपहरण कर हत्या को लेकर आज माननीय विधायक अमित कुमार यादव जी ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ चलकुशा थाना का घेराव किया। इसी निमित्त थाना घेराव के दौरान आला पुलिस अधिकारीयों से विधायक ने वर्तलाप कर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की विफलता पर थाना प्रभारी को निलंबित करने का निर्देश दिया और कहा अविलंब बच्चे को ढूंढकर जैसा भी वो अवस्था में हो उसे निकाला जाय, अतिशीघ्र घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तारी कर उसे फांसी की सजा देने का मांग किया। इसके साथ ही परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने हेतु विधायक द्वारा मांग रखी गई।
ज्ञात हो कि चलकुशा, चांदनी चौक से दिनेश साव के आठ वर्षीय पुत्र दीपक साव को बुधवार शाम को उनके दुकान से लगभग शाम 6 बजे गायब हो गया। जिसके बाद परिजनों ने खोज बीन करने लगे। रात को लगभग 8:30 बजे अपहरणकर्ता की और से इस 7739661579 से दिनेश साव को फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी की गई। फिरौती की रकम इसी नम्बर के फोनपे पर भेजने को कहा गया। जिसके दिनेश साव ने एक रूपए भेजा। लडके की मां चमेली देवी ने रात को लगभग 9:30 बजे चलकुशा थाने में शिकायत की। पुलिस ने 14 फरवरी के रात में ही मोबाइल नंबर के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। चौथे और पांचवे आरोपी को पुलिस ने 15 फरवरी को बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बेड़ोकला से हिरासत में लेकर पूछताछ की। गिरफ्तार आरोपियों ने बयान में पुलिस को बताया कि बच्चे की हत्या कर तिलैया डैम में डाल दिया गया।