Latest

पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का स्थानान्तरण, ज्येष्ठा मैत्रयी होंगी नई एसपी

Share News
1 / 100

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। राज्य सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारियों की नई स्थानान्तरण सूची शुक्रवार शाम जारी कर दी गई। यहाँ कार्यरत पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का दौसा स्थानान्तरण कर उनकी जगह सिरोही में कार्यरत पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नये पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है। मूलत: मध्यप्रदेश की रहने वाली ज्येष्ठा पहले मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी थी, बाद में उनका चयन आईपीएस में होने के बाद वे राजस्थान में बतौर एसपी तैनात हो गई। सिरोही से पूर्व वे जयपुर में डीसीपी क्राईम एवं भीलवाड़ा व उदयपुर में एएसपी के पद पर भी कार्यरत रह चुकी है। उनका जन्म मध्यप्रदेश के गुना में हुआ था। इनके पिता गिरिश चंद आर्य एमपीईबी, जबकि माँ मंजू देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य पद पर तैनात है। ज्येष्ठा मध्यप्रदेश में पीसीएस परीक्षा में चयनित होकर 2014 में डीएसपी बनी थी। जिसके बाद इनकी तैनाती मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रही। सिरोही जिले में तैनाती के दौरान इन्होंने विगत वर्ष आये विप्रजॉय तुफान के दौरान पुरी मुश्तैदी से संकट काल में लोगों की सहायता की। साथ ही अपराध पर नकेल डालने में भी काफी सक्रिय दिखाई दी। ज्येष्ठा का चयन यूपीएससी में वर्ष 2018 में हुआ था। जब इन्होंने 156 वीं रैंक प्राप्त की थी। उन्होंने डीएसपी पद पर कार्यरत रहते ही यूपीएससी की तैयारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *