google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Religion

यूपी का वो मंदिर जहां चढ़ाया जाता है मुर्गी का अंडा

फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद में एक ऐसा मंदिर स्थापित है. जहां पर लोग अलग तरह तरह से पूजा अर्चना करते हैं. फिरोजाबाद के एक गांव में मंदिर पर बच्चों की सही सलामती के लिए दुआएं मांगने के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं और पूजा में पूड़ी हलवा का भोग लगाते हैं. साथ ही मन्नत पूरी होने पर अंडे भी चढ़ाते हैं यह परंपरा पुरानी है और यहां बच्चों को होने वाली बीमारियों के अलावा अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है.

फिरोजाबाद से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव बिलहना में बाबा नगर सेन का प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर स्थापित है. इस मंदिर के पुजारी जगन्नाथ दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा नगरसेन की पूजा अर्चना के लिए काफी दूर-दूर से भक्त आते हैं. बाबा नगर सेन की माताएं बच्चों की सही सलामती के लिए पूजा करती हैं. बच्चों को होने वाली बीमारियां दस्त आदि से छुटकारा दिलाने के लिए मां अपने बच्चों को यहां लेकर आती है. इसके साथ ही जिन महिलाओं के बच्चे नहीं होते हैं वह भी यहां जाकर मन्नत मांगती है और मन्नत पूरी होने पर नगरसेन बाबा को भोग चढ़ाती हैं. वैशाख के महीने में यहां एक भव्य मेले का आयोजन भी होता है.

गांव में बसे इस मंदिर की मान्यता तो काफी दूर-दूर तक है. लेकिन यहां अंडे का भोग लगाने का भी अलग प्रचलन है. जी हां इस मंदिर पर भक्त अपने परिवार के साथ बच्चों को लेकर आते हैं. मंदिर में दर्शन करते हैं इसके साथ ही यहां अंडे फेंक कर भी चढ़ाए जाते हैं. अंडे चढ़ाने की यह परंपरा काफी प्राचीन है. वहीं एक महिला ने बताया कि उनके यहां नगरसेन बाबा की पूजा कई पीढियों से की जा रही है, बच्चों की सही सलामती के लिए हर साल इस मंदिर में आकर पूजा अर्चना करती है. इससे उनके घर में सुख शांति बनी रहती है. वहीं बाबा नगर सेन को अंडा चढ़ाने की भी प्राचीन परंपरा चली आ रही है. यह मेला साल में 2 दिन लगता है, इन्हीं दो दिन मंदिर में अंडे का भोग लगाया जाता है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *