जिंदगी ओर मौत कि जंग लड़ रही पीड़िता, 50 लाख रुपये आर्थिक सहयोग राशि समेत सरकारी नौकरी की मांग
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में विगत शनिवार पुलिसथाना के पास सर्विस रोड पर दुष्कर्म पीड़िता पर हुए धारधार हथियार व अवैध देशी पिस्टल से कि फायरिंग के मामले में जिंदगी ओर मौत कि जंग लड़ रही पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल के नेतृत्व में पावटा तहसीलदार मोनिका शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल ने बताया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 लाख रुपये आर्थिक सहयोग राशि, सरकारी नौकरी, परिवार को पुलिस सुरक्षा समेत जयपुर के अलावा दिल्ली या मुम्बई जैसे बड़े शहर में भर्ती करवाकर पीड़िता को नि शुल्क उपचार मुहैया करवाना चाहिये। साथ हि इस मामले के पूर्व में भी ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही करते हुए निलंबित करने कि मांग की है। इस दौरान एडवोकेट विष्णु शर्मा, एडवोकेट हजारी यादव, युवा नेता मनोज प्रधान, मुकेश स्वामी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल यादव, लोकेश शर्मा, दिलीप सिंह शेखावत, ओम प्रकाश सैनी, मुकेश यादव, विक्की वर्मा, नरेश यादव, अशोक गुर्जर, रघुवीर स्वामी, बी.एल. सेठिया, बुधराम यादव, मोहन लाल सैनी, सुरेन्द्र यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।