बेटी को स्कूल छोड़ने गए युवक को हार्टअटैक
बुलंदशहर में शनिवार सुबह एक युवक की अचानक मौत हो गई। वह अपनी बेटी को एक निजी स्कूल छोड़ने गया था। बेटी जैसे ही स्कूल के गेट से अंदर गई, तभी युवक के सीने में अचानक तेज दर्द उठा। दर्द होने पर युवक स्कूल के दरवाजे को पकड़कर जमीन पर बैठ गया और कुछ ही पलों में बेहोश होकर स्कूल परिसर में ही गिर पड़ा।
घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत युवक को उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस घटना का वीडियो दोपहर में सामने आया है। मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र का है।
मोहल्ला हापुड़ रोड निवासी तारीक मेवाती(40) पुत्र भोलू खां मेवाती अपने परिवार के साथ रहते थे। जिनकी एक बेटी अलबीरा(4) है। शनिवार सुबह अपनी बेटी को नगर के आडीएल स्कूल छोड़ने पहुंचे थे। बेटी के स्कूल में प्रवेश करते ही अचानक तारीक की तबीयत बिगड़ गई और वह स्कूल परिसर में ही बेहोश होकर गिर पड़े। इस घटना से स्कूल स्टाफ और वहां मौजूद अभिभावकों में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी परिजन उन्हें पहले निधि अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर बुलंदशहर स्थित डॉ. एस.के. गोयल के निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया है।

