विक्रमशीला एक्सप्रेस में आतंकी और बम है, ट्रेन को अलीगढ़ में रोका
अलीगढ़ , विक्रमशिला एक्सप्रेस को रविवार को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोका गया। दिल्ली में रेलवे हेडक्वार्टर को एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- हैलो…विक्रमशिला एक्सप्रेस में आतंकी और बम है। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गया।
कॉल डिस्कनेक्ट होते ही हड़कंप मच गया। विक्रमशिला एक्सप्रेस रास्ते में थी। फोन की घंटियां घनघनाने लगी। पता चला, ट्रेन अलीगढ़ के पास पहुंचने वाली। ट्रेन को स्पेशल मेमो जारी कर अलीगढ़ जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर रोकने के लिए कहा गया।
पहले से ही अलर्ट मोड में आरपीएफ, जीआरपी, लोकल पुलिस- इंटेलिजेंस मौजूद थे। बम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा। एक-एक बोगी में हर संदिग्ध चीज की तलाशी ली गई। करीब 40 मिनट चली जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।
इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर से आनंद विहार जा रही थी। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया- कॉल करने वाले का लोकेशन ट्रेस किया गया है। उसका लोकेशन इटावा में मिला है।
भागलपुर से आनंद विहार (दिल्ली) रेलवे स्टेशन के बीच विक्रमशिला एक्सप्रेस चलती है। इस ट्रेन का अलीगढ़ में कोई स्टॉपेज या हॉल्ट नहीं है। लेकिन रविवार को ट्रेन में बम व आतंकी होने की सूचना के बाद रेलवे ने इसे अलीगढ़ में रोकने का निर्णय लिया।
आनन फानन में अधिकारियों ने स्पेशल मेमो जारी किया और ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर-5 पर रोका गया। सुबह 5:58 बजे ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन पर पहुंची। यहां डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल यूनिट, जीआरपी, आरपीएफ, लोकल पुलिस, इंटेलिजेंस की टीमों ने एक-एक बोगी की जांच की। लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद 6:39 बजे ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। सीओ आरपीएफ गुलजार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने सुबह करीब 5.30 रेलवे हेडक्वार्टर के नंबर पर कॉल किया। कॉल करने वाले ने कहा- विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम और आतंकवादी है। तत्काल यह सूचना अलीगढ़ रेलवे प्रशासन को दी गई।
सिक्योरिटी चेकअप के लिए ट्रेन को रोका गया। कॉल करने वाले का नंबर ट्रेस किया गया। पता चला कि कॉल करने वाला इटावा का है। इटावा आरपीएफ और जीआरपी भी इस मामले में जांच में जुटी है। पुलिस कॉलर की तलाश कर रही है।
पिछले हफ्ते भी मिली थी फर्जी सूचना
अलीगढ़ में पिछले सप्ताह भी बिहार से दिल्ली की ओर जा रही रांची आनंद विहार एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद देर रात टीमें अलर्ट हो गई थी। 25 अक्टूबर की देर रात 11:48 बजे ट्रेन को रोका गया था और सघन जांच के बाद रात 12:30 बजे ट्रेन को रवाना किया गया था। इसके बाद अलीगढ़ जीआरपी में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
ट्रेन में नहीं मिली कोई आपत्तिजनक चीज
सीओ आरपीएफ गुलजार सिंह ने बताया कि रेलवे हेडक्वार्टर से हमें सूचना मिली थी। जिसके बाद स्पेशल मेमो देकर ट्रेन को अलीगढ़ में रुकवाया गया और सारे डिब्बों की जांच की गई। ट्रेन में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। इटावा आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की टीम कार्रवाई करेगी।

