विश्व हिंदू परिषद धूमधाम से मनायेगा श्रीराम उत्सव
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। विधानसभा क्षेत्र के बिलवाड़ी ग्राम के ओलिया हनुमान मंदिर में जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिला सह मंत्री अशोक सैनी ने विश्व हिंदू परिषद के आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा रखते हुए कार्यो को गति देने के लिए लक्ष्य तय किये। आगामी भारतीय नववर्ष से हनुमान जयंती तक जिले भर में ग्राम ईकाई स्तर तक धूमधाम से श्रीराम उत्सव मनाया जायेगा।
इस दौरान विराटनगर निवासी भारत हिन्दू को प्रखण्ड मंत्री, राकेश हिन्दू को प्रखंड सह मंत्री व संजय हिन्दू को बजरंग दल प्रखंड संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में बजरंग दल जिला संयोजक नेमीचंद हिन्दू, जिला सह संयोजक सुरेंद्र हिन्दू, जिला कोष अध्यक्ष रामसिंह सैनी, प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह जाट, प्रखंड मंत्री उमेश हिन्दू, मनीष जोशी, अशोक गुर्जर, कृष्ण, राजेश सैनी, सुरेंद्र जाट समेत अन्य मौजूद रहे।