google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

इमरान खान जिस अदियाला जेल में बंद हैं , उस पर हमले का खतरा, शहबाज ने बढ़ाई सिक्योरिटी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बेहद खराब परिस्थितियों में रखे जा रहे हैं और उन्हें लगभग पूरी तरह से अकेलेपन में रखा गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया है कि खान को कई बार मारा गया है, हाई-इंटेंसिटी कॉन्फाइनमेंट में रखा गया है और हफ्तों से उनका परिवार या कानूनी टीम उनसे मिल नहीं पाई है.

परिवार को क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा?

इमरान खान की बहन अलीमा खानम ने CNN-News18 से कहा कि सरकार इस मुद्दे को बेवजह बड़ा बना रही है. ‘हमसे मिलने देने में दिक्कत क्या है? अगर वे मिलने देते तो ये तमाम अटकलें खत्म हो जातीं,’ उन्होंने कहा. अलीमा का दावा है कि वे नहीं मानतीं कि पाकिस्तान की सत्ता संरचना इमरान खान को शारीरिक नुकसान पहुंचाएगी, लेकिन सरकार का यह रवैया जनता में गुस्सा बढ़ा रहा है.

क्या हालत सच में खराब है?

PTI सूत्रों के मुताबिक इमरान खान की शारीरिक स्थिति धीरे-धीरे खराब होती जा रही है. यह गिरावट लगातार दबाव, खराब जेल परिस्थितियों और पूरी तरह सीमित बातचीत के कारण हो रही है. पहले KP के मुख्यमंत्री उनसे मिल पाते थे, लेकिन अब उन मुलाकातों को भी रोक दिया गया है. सूत्रों का दावा है कि जो भी सेहत को लेकर अपडेट दिया जा रहा था, वह वास्तविक स्थिति को छिपाने के लिए था.

क्या सड़कों पर विरोध शुरू हो सकता है?

अलीमा खानम का कहना है कि जनता का गुस्सा अब फूटने वाला है. उन्होंने कहा, ‘ये होना ही है. सवाल कब का है. अगर इमरान खान की बहनों ने खुलकर बातें बताईं तो पूरे पाकिस्तान में विरोध भड़क सकता है’. परिवार अब कोर्ट में याचिका दायर कर रहा है कि इमरान खान को तुरंत कोर्ट के सामने पेश किया जाए.

इमरान खान लाइव अपडेट: पाकिस्तान में तनाव अब चरम पर है. CNN-News18 के मुताबिक अदियाला जेल, जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बंद हैं, को हाल के वर्षों के सबसे बड़े सुरक्षा अलर्ट पर रखा गया है. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि जेल ‘कभी भी अटैक का निशाना बन सकती है.’ इस खतरे को देखते हुए इस्लामाबाद और पंजाब पुलिस ने जेल के चारों ओर 2,500 अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं. धगल एरिया, जेल गेट नंबर 1 और 5, फैक्ट्री नाका और गोरखपुर जोन में पांच नए सुरक्षा चेक-पोस्ट स्थापित किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक मल्टी-लेयर्ड सुरक्षा व्यवस्था इसलिए लगाई गई है ताकि किसी भी ‘अनचाही परिस्थिति’ को रोका जा सके.

इमरान खान लाइव न्यूज: खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सुहैल अफरीदी आठवीं बार इमरान खान से मिलने पहुंचे लेकिन प्रशासन ने उन्हें भी मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने जेल के बाहर पूरी रात धरना दिया. PTI के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अफरीदी और उनकी कैबिनेट जेल के बाहर नमाज पढ़ते हुए रात बिता रहे थे. उन्होंने कहा कि इमरान की बहनों के साथ पिछले हफ्ते जो हुआ, वह शर्मनाक था. अफरीदी ने कहा, ‘उन्हें बाल पकड़कर घसीटा गया, यह बर्दाश्त से बाहर है.’ उन्होंने दावा किया कि प्रशासन इमरान खान की हिम्मत तोड़ने के लिए परिवार पर हमला कर रहा है. साथ ही, उन्होंने कहा कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी निशाना बनाया जा रहा है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *