google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

डीजे बजाने को लेकर हुआ मारपीट जमकर चले ईट पत्थर

सेवापुरी। जंसा थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव में स्थित एक लान में रविवार देर रात डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में जमकर चले ईट पत्थर जिससे आधा दर्जन महिला पुरुष को चोट आई वही मारपीट करने वाले लोगों ने लॉन में खड़ी एक दर्जन से अधिक दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया ।।


।। बताया जाता है कि जनसा थाना क्षेत्र के गंजारी गांव निवासी मुकेश विश्वकर्मा की पुत्री आकांक्षा विश्वकर्मा की रिंग सिरोमनी का कार्यक्रम करने उक्त लान में भान पुर जौनपुर जनपद से लाल जी विश्वकर्मा अपने पुत्र दूल्हा सानू विश्वकर्मा व अन्य परिजनों के साथ आए थे जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी कार्यक्रम शुरू हुआ तो इस दौरान डीजे बजाने को लेकर डीजे संचालक छेदी राजभर निवासी परमपुर के साथ लड़के पक्ष के लोगों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दरमियान किसी ने डीजे संचालक को मारपीट दिया जिससे उसे हल्की चोट आ गई जिसकी सूचना संचालक ने मोबाइल से अपने गांव परमपुर के लोगों को दे दी सूचना मिलते ही गांव के दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर लान पर पहुंच हमला बोल दिए और वहां जिसे भी पाए उसे पीटना शुरू कर दिए जिससे लान में भगदड़ मच गई और गुस्साए लोग इतने से भी नहीं माने लान में खड़ी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को भी तोड़ना शुरू कर दिया इस दरमियान जमकर ईट पत्थर भी चलाना शुरू कर दिए मौके की नाजकता को देखते हुए लान संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को किसी तरह लाठी भांज कर खदेड़ा इस मामले में कन्या पक्ष के मुकेश विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है इस मामले में थाना अध्यक्ष जंसा वैद्यनाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है लान में लगे कैमरे के फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है कार्यवाही होगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *