खुर्जा में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग से हड़कंप, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ बवाल
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेडा क्षेत्र में देर रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। मौके से गुजर रहे लोगों ने किसी प्रकार पीड़ित की जान बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
खुरजा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव मुंढाखेड़ा स्थित चौराहे के पास देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश असलम गाडी खड़ी कर रहा था। इस दौरान दूसरे पक्ष से गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। मामूली विवाद के बाद दूसरे पक्ष ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक दर्जन से अधिक आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश असलम को जान से मारने के लिए आ गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर मौके से मौके से गुजर रहे लोगों ने किसी प्रकार पुलिस को सूचना देकर असलम को बचाया। मामले में असलम की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद 14 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खुर्जा क्षेत्र के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। माहौल खराब करने वाले के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी