लखनऊ में आगरा की युवती से कार में रेप
लखनऊ में आगरा की एक युवती के साथ गाड़ी में रेप किया गया। युवती को आरोपी ने हाईस्कूल से पोस्ट ग्रेजुएट तक की डिग्री और प्रमाणपत्र बनाने की बात कह लखनऊ बुलाया था। युवती का आरोप है कि रेप के साथ ही अश्लील वीडियो भी बनाए गए।
वीडियो दिखाकर धमकी दी, कि किसी को बताने पर वायरल कर देंगे। फिलहाल, युवती की शिकायत पर पारा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
फेसबुक पर विज्ञापन देख हुई थी दोस्ती युवती ने शिकायत में कहा है कि उसने फेसबुक पर घर बैठे शैक्षिक प्रमाणपत्र बनवाने का विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उसने दिए गए नंबर पर बात की। राकेश कुमार नाम के युवक ने बात करने पर बताया कि बिना परीक्षा दिए 30 हजार में किसी भी डिग्री का प्रमाणपत्र बनवा देगा।
इसका पूरा काम साथी श्रीनिवास करता है। जिसके बाद प्रति प्रमाणपत्र 15 हजार रुपए पर सौदा तय हुआ। युवती ने आरोपी के UPI खाते में 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
वाट्सएप पर भेजा डिग्री का फर्जी प्रमाणपत्र युवती का आरोप है कि आरोपियों ने पैसे लेने के बाद वाट्सएप पर पर उसके नाम से बना एक प्रमाणत्र भेजा। साथ ही 10 मई को लखनऊ आकर सभी प्रमाणपत्र लेकर जाने की बात कही। साथ ही एक कार नंबर दिया, जिससे उसको आगरा एक्सप्रेस-वे पर खोजने में दिक्कत न हो।
पारा में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास मिले युवती ने शिकायत में लिखा है कि दोनों की बात होने के बाद वह आगरा से लखनऊ पहुंची। पारा में आगरा एक्सप्रेस वे दोनों मिले। जहां उन्होंने कार में बैठाया। कार में बैठे राकेश और श्रीनिवास ऑफिस में प्रमाणपत्र होने की बात कहकर कार से चल दिए।
उसके बाद उन्होंने सुनसान इलाके में गाड़ी रोक दी और राकेश गाड़ी से उतर गया। उसके उतरते ही श्रीनिवास ने अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध पर धमकी देते हुए रेप किया। इस दौरान दोनों ने अश्लील वीडियो भी मोबाइल से बनाए।
किसी से शिकायत करने पर बदनाम करने की धमकी दी और एक्सप्रेस-वे के पास छोड़कर चले गए। युवती का आरोप है कि उसने आगरा पहुंचकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर जाने की बात कहकर केस दर्ज नहीं किया। युवती फिर लखनऊ पहुंची और पारा थाने में शिकायत दर्ज कराई।