यूपी में बरसेगी आग! नहीं आएगी ठंड?
वाराणसी. उत्तर प्रदेश में मौसम अब पूरी तरह बदल चुका है. बारिश वाले दिन अब बीत चुकें है और प्रदेश के ज्यादातर जिलें में 22 सितम्बर को मौसम गरम रहेगा. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है. इस बीच अधिकतम तापमान में भी तेजी देखी जाएगी. 22 के अलावा 23 सितंबर को भी गर्मी का ये सितम जारी रहेगा. ऐसे में यूपी वालों को फिर से एसी और कूलर की जरूरत पड़ने वाली है.
आईएमडी की ओर से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक,22 सितंबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के सभी 75 जिलें ग्रीन जोन में आ गए. ऐसे में सभी 75 जिलों में न तो बारिश होगी और न ही आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरेगी. 23 और 24 सितंबर को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं 25 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में थोड़े बादल नजर आएंगे.
इन जिलों में आसमान रहेगा
सोमवार को गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकुट, कौशाम्बी, अयोध्या, जौनपुर, बस्ती, श्रावस्ती, उन्नाव, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, इटावा, मैनपुरी, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली और रामपुर में सुबह से आसमान साफ रहेगा. इस दौरान धूप की तीखी किरणें भी लोगों को सताएगी.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को तापमान में थोड़ा उछाल आएगा. जिसके कारण लखनऊ वाले पसीने से तरबतर रहेंगे. अनुमान है आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. अगले तीन दिनों तक तापमान इसी के करीब रहेगा. उधर,कानपुर में भी आज मौसम की गर्मी देखी जाएगी.
नोएडा में आज मौसम खूब सताएगा. यहां दिन चढ़ने के साथ धूप की किरणें गर्मी का अहसास कराएगी. नोएडा के साथ गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली में भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री के करीब रहने वाला है. अगले दो दिनों में इसमें 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा. उसके बाद इसमें कुछ बदलाव हो सकता है.