google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Health

 जानलेवा है दबे पांव आने वाला यह अटैक! 

Silent Heart Attack Symptoms: अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते आजकल दिल से जुड़ी बीमारियों में तेजी देखी जा रही है. हार्ट अटैक इनमें सबसे ऊपर है. यह हर दिन किसी न किसी को अपने आगोश में ले रही है. कभी यह बीमारी उम्रदराज लोगों में होती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में कम उम्र के युवा भी इसके शिकार बने हैं. यही वजह है कि, इन दिनों अखबारों और न्‍यूज चैनल्‍स पर अक्सर ऐसी घटनाएं पढ़ने और देखने को मिल रही हैं. चिंता की बात यह है कि, युवा सबसे ज्यादा सायलेंट हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं.

यह ऐसी स्थिति है कि उनको पता भी नहीं चलता कि उन्‍हें हार्ट अटैक आया और मेडिकल सहायता मिलने से पहले ही जान चली जाती है. दरअसल, सायलेंट हार्ट अटैक के लक्षण इतने कॉमन होते हैं कि लोग मामूली समझ बैठते हैं और परिणाम आपके सामने है. अब सवाल है कि आखिर हार्ट अटैक से सायलेंट हार्ट अटैक अधिक घातक क्यों? सायलेंट हार्ट अटैक में मरीज कैसा महसूस करता है? सायलेंट हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण क्या हैं? किन लोगों को सायलेंट हार्ट अटैक का खतरा अधिक? आइए जानते हैं यहां-

द इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साइलेंट हार्ट अटैक एक ऐसा हार्ट अटैक है जिसमें इसमें बिना किसी लक्षण के ही हार्ट अटैक आ जाता है. इस तरह जब तक इसे हार्ट अटैक के रूप में पहचाना जाता है, तब‍तक मरीज की जान चली जाती है. साइलेंट हार्ट अटैक से सीने में दर्द या सांस की तकलीफ जैसे लक्षण भी नहीं दिखते हैं, जो आमतौर पर दिल के दौरे का सबसे बड़ा लक्षण माना जाता है.

साइलेंट हार्ट अटैके से पहले मरीज कैसा करता है महसूस

जिन लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक होता है, उन्‍हें ऐसा लगता है कि उन्हें सीने में जलन, फ्लू या छाती की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ है. लेकिन किसी भी दिल के दौरे की तरह साइलेंट हार्ट अटैक में हार्ट में खून के प्रवाह में रुकावट और मांसपेशियों में कुछ समस्‍या होने की वजह से हार्ट अटैक होता है.

सायलेंट हार्ट अटैक के ये हैं सामान्य लक्षण

यह रोजमर्रा की थकान या तनाव की तरह महसूस होनानींद में कमी, काम या मामूली बीमारियां होनासीने में हल्का या कई बार तेज दर्द होनाहल्का काम करने के बाद सांस की तकलीफचक्कर आना या हल्का सिर दर्दपेट की परेशानी जो एसिडिटी या गैस की तरह महसूस होती है

किन लोगों को होता है अधिक खतरा

  • जो लोग मधुमेह से पीड़ित हैं
  • जिन लोगों का वजन काफी अधिक है
  • परिवार में किसी को हार्ट की बीमारी रही है
  • अगर उच्च रक्तचाप की परेशानी है
  • उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्‍या है
  • व्यायाम आदि दिनचर्या में नहीं है
  • अगर पहले दिल का दौरा पड़ चुका है
  • अगर काई तंबाकू, सिगरेट का सेवन करता है

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *