लाल किला विस्फोट की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: PM मोदी
दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में लाल किले (Red Fort blast) के पास सोमवार देर शाम हुए विस्फोट की साजिश रचने वाले और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
भूटान की दो दिवसीय यात्रा (pm modi bhutan visit) पर आये मोदी ने ग्लोबल पीस फेस्टिवल (Global Peace Festival) में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस भयानक ब्लास्ट का षड्यंत्र रचने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में जो भयानक घटना हुई, उससे सभी बहुत दुखी हैं। मैं पीड़ति परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
मैं कल रात भर इस घटना की इन्वेस्टीगेशन कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। इसके पीछे जो भी षड्यंत्र करने वाले हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इसके लिए उत्तरदायी हैं, उन सभी को सज़ा मिलेगी।’ उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम लाल किले के करीब एक कार में हुए इस विस्फोट में नौ लोग मारे गए और करीब 20 घायल हुए हैं ।

