google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

बेंगलुरु: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अब बेंगलुरु धमकियों का सिलसिला कर्नाटक के बेंगलुरु शहर तक पहुंच गया है. शुक्रवार की सुबह बेंगलुरु के करीब 40 स्कूलों में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब उन्हें एक जैसे धमकी भरे ईमेल मिले. इन ईमेल में स्कूलों में बम होने की बात कही गई थी, जिससे बच्चों, टीचरों और पैरेंट्स में डर का माहौल बन गया.

सभी स्कूलों को एक जैसे मेल
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 7:24 बजे स्कूलों को एक जैसे ईमेल मिले, जिनका सब्जेक्ट था- “Bombs inside the school”. इन ईमेल में भेजने वाले ने अपना नाम ‘रोड किल’ बताया. मेल में ये बात लिखी गई कि उसने स्कूल की क्लासरूम्स में कई बम लगाए हैं. मेल में यह भी लिखा गया कि बम काले प्लास्टिक बैग में छिपाए गए हैं.

मेल में और क्या लिखा?
ईमेल में भेजने वाले ने ऐसी भाषा लिखी जो सच में डरावनी है. उसने लिखा- ‘मैं तुम सबको इस दुनिया से मिटा दूंगा. कोई नहीं बचेगा. मैं हंसते हुए न्यूज देखूंगा, जहां माता-पिता अपने बच्चों की लाशें स्कूल में पड़ी देखेंगे.’ इसके अलावा उसने अपने डिप्रेशन और मानसिक स्थिति को लेकर भी बातें लिखीं और मनोचिकित्सकों पर गुस्सा जाहिर किया. उसने यह भी कहा कि यह मेल मीडिया तक जरूर पहुंचना चाहिए.

जैसे ही स्कूलों को यह मेल मिला, तुरंत एक्शन लिया गया. बच्चों और स्टाफ को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया. बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और लोकल पुलिस की टीम हर स्कूल में पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि यह सारी प्रक्रिया सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत की गई.
शुक्रवार दोपहर तक पुलिस की तरफ से बताया गया कि किसी भी स्कूल में कोई बम नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने साफ कहा है कि जब तक सभी स्कूलों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इसे अफवाह कहना सही नहीं होगा. पुलिस सभी स्कूलों से औपचारिक शिकायतें इकट्ठा कर रही है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *