Latest

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के वादी को जान से मारने की धमकी

Share News

इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मथुरा के आशुतोष पांडेय को वॉट्सऐप पर 22 रिकॉर्डिंग भेजी गईं हैं। यह दो मोबाइल नंबर से आई हैं। दोनों पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। उन्हें इन नंबरों से कॉल भी आईं हैं।

बता दें कि आशुतोष श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में पक्षकार हैं। वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।

धमकी मिली- पहले कोर्ट, फिर तुम्हें बम से उड़ा देंगे आशुतोष के अनुसार बुधवार की रात 9.36 बजे वॉट्सऐप पर 22 ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली। यह सभी पाकिस्तान के नंबर +92 302 9854231 से भेजी गई थीं। आशुतोष ने जब रिकॉर्डिंग को सुना तो उसमें हाईकोर्ट और उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा रिकॉर्डिंग भेजने वाले ने अपशब्द कहे, धमकियां दीं।

कॉल करने वाले शख्स ने कहा – 19 नवंबर, 2024 को इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये भी कहा कि तुम भी नहीं बचोगे, तुम्हें 20 नवंबर, 2024 को बम से उड़ा देंगे। ये 22 रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी गईं हैं। ये 3 से 12 सेकेंड की हैं।

अफसरों को मेल पर रिकॉर्डिंग भेज रहे आशुतोष पांडे शामली के कांधला के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा- इसकी सूचना शामली पुलिस को दे दी है। आला अधिकारियों को मेल भी कर रहे हैं। हमें पहले भी धमकी मिल चुकी है। प्रयागराज,कौशांबी ,फतेहपुर और मथुरा में केस दर्ज कराए जा चुके हैं।

आशुतोष ने शाही ईदगाह में अवैध बिजली की शिकायत की थी आशुतोष पांडे श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में पक्षकार हैं। वह 18 वादियों की तरह श्री कृष्ण जन्मस्थान की जमीन मुक्त कराने के लिए कोर्ट से मांग कर रहे हैं। आशुतोष पांडे ने शाही ईदगाह में अवैध रूप से बिजली चलाने की शिकायत की थी। जिस पर बिजली विभाग और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शाही ईदगाह के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की थी।

आशुतोष पांडे को पहले भी धमकी मिल चुकी है… 15 जनवरी: आशुतोष पांडे ने मथुरा के जैंत थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया। शिकायत ने कहा कि वॉट्सऐप कॉल के जरिए उन्हें भगवान को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दी गई। धमकी देने वाले ने कहा कि 72 घंटे में उड़ा देंगे। पुलिस ने 295 A,153 A,507 और 67 IT एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच चल रही है।

23 फरवरी: दूसरी बार धमकी 23 फरवरी 2024 को मिली। फतेहपुर की थाना कोतवाली में आशुतोष पांडेय ने मुकदमा दर्ज कराया। कहा- शाम 7: 40 पर वॉट्सऐप कॉल आई। धमकी देने वाले ने मुकद्दमा वापस लेने की धमकी देते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 153 A, 504,506,507,66 मुकद्दमा दर्ज कर लिया।

14 मार्च: प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में मुकदमे दर्ज कराया। इसमें आशुतोष पांडे ने कहा-वह 12 मार्च को श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में चल रहे केस की पैरवी करने के लिए प्रयागराज आ रहे थे। उस दिन रात 11 बजकर 10 मिनट पर आई कॉल पर धमकी देने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 295 A,504 और 506 में मुकद्दमा दर्ज कर लिया था।

19 मार्च: कौशांबी के थाना सैनी में आशुतोष पांडे ने मुकदमा दर्ज कराया। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से प्रयागराज हाईकोर्ट जा रहे थे। देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए मौत के घाट उतारने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *