google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- कैंपस में बम प्लांट किया हूं,

4 / 100 SEO Score

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार को यह धमकी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के जी-मेल पर दी गई। मेल में लिखा- मैंने यूनिवर्सिटी के कुछ लड़कों से बात की। हमने विश्वविद्यालय कैंपस में बम प्लांट किया है।

अगर मेरे खाते में 2 लाख रुपए नहीं भेजे तो विस्फोट कर दूंगा। अगर मेरी बात नहीं मानी गई तो वह विश्वविद्यालय के खाने में सूअर का तेल मिला देगा। वह ऐसा हर रोज करेगा। यह मेल तिवारी श्रीजयंत नाम की मेल आईडी से भेजी गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मेल के आधार पर सिविल लाइन्स थाने में शिकायत दी।

बम सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई। सीओ थर्ड अभय कुमार पांडेय और सिविल लाइंस थाने की फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गई। बम और डॉग स्क्वाड मौके भी पर पहुंच गया। पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस की जांच की गई। जांच में किसी तरह का कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला, लेकिन कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।

मेल अंग्रेजी में लिखा है। इसका सब्जेक्ट लाइन है- ‘हेलो, यू हैव अ वेरी बैड न्यूज’। लिखा है- मैंने कुछ छात्रों से बात की है। हमने आपके कैंपस में विस्फोटक रखा है। अगर मुझे 2 दिनों के अंदर मेरे UPI नंबर पर 2 लाख रुपए नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।

ध्यान से सोचो और इस पर काम करो। अगर तुम हमारी बात नहीं मानोगे तो हमारे पास तुम्हारे यूनिवर्सिटी के खाने में सूअर की चर्बी मिलाने की योजना है। हम ऐसा हर रोज करेंगे। मेरा यूपीआई नंबर-6387866385 है -एसटी गैंग। मेल में धमकी को ‘एसटी गैंग’ की ओर से भेजा गया बताया गया है। धमकी भरा मेल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के साथ ही प्रॉक्टर, पीआरओ और सभी विभागों के विभागाध्यक्षों (HOD) को भेजा गया। प्रॉक्टर कार्यालय ने पुलिस में शिकायत की है।

इसमें लिखा है- 9 जनवरी को सुबह के करीब 1:18 बजे एक गुमनाम ई-मेल मिला। जो tiwarisrijanyt@protonmail.com से प्रॉक्टर के ई-मेल पर आया। विश्वविद्यालय की ओर से ईमेल की फोटो कॉपी भी थाने को उपलब्ध कराई गई।

धमकी मिलने के बाद एएमयू के प्रॉक्टर ने कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी है। सभी प्रवेश द्वार पर AMU के सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। CCTV से हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। बाहरी आदमियों को रोककर छानबीन की जा रही है।

एलआईयू अलर्ट, मेल के आईपी एड्रेस की जांच शुरू सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया कि एएमयू को धमकी भरा मेल मिला था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड के जरिए कैंपस की जांच की गई है। एलआईयू को अलर्ट कर दिया गया है।

जिस मेल से धमकी दी गई। उसके आईपी एड्रेस और अन्य चीजों की जांच भी शुरू हो गई है। हर प्वाइंट पर जांच की जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा।

4 / 100 SEO Score
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *