google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

शिबू सोरेन के सम्मान में झारखंड में तीन दिन का राजकीय शोक

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेने का निधन हो गया. 81 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह तकरीबन एक महीने से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिब सोरेन तीन बार के मुख्यमंत्री रहे हैं. प्रदेश के आदिवासियों के बीच उनका दबदबा था. उन्हें लोग प्यार से दिशोम गुरु कहते थे. पिता सोबरन मांझी की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और धनकटनी आंदोलन शुरू कर इतिहास रच दिया था.

बताया जाता है कि उस वक्त महाजन आदिवासियों को कर्ज के जाल में फंसाकर उनका डेढ़ गुणा अधिक वसूल लेते थे. सूद न चुकाने के एवज में कई बार उनकी जमीन भी छीन लेते थे. इसी का विरोध सोबरन सोरेन यानी शिबू सोरने के पिता कर रहे थे. कई बार ग्रामीणों को अपने ही खेत में धान उपजाने के बाद उसका हक नहीं मिल पाता था. क्योंकि आधे से ज्यादा हिस्सा महाजन जबरन ले जाते थे. सोबरन सोरेन ने इसका जमकर विरोध किया था.

आज रांची पहुंचेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम रांची लाया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका शव शाम 4 से 5 बजे के बीच रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.
इसके बाद पार्थिव शरीर को मोराबादी स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां आम जनता और समर्थक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे. कल सुबह 11:00 बजे दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा. वहां राज्य सरकार और विधायकों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद शव को रामगढ़ ज़िले के नेमरा गांव ले जाया जाएगा, जो उनका पैतृक स्थान है. कल दोपहर 3:00 बजे नेमरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूरे झारखंड में शोक की लहर है और बड़ी संख्या में लोग दिशोम गुरु को अंतिम विदाई देने की तैयारी में जुटे हैं.

नीतीश कुमार ने जताया शोक, बोले-शिबू सोरेन का जाना देश की राजनीतिक दुनिया की अपूरणीय क्षति

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि “शिबू सोरेन एक प्रख्यात और संघर्षशील राजनेता थे, जिन्होंने तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा की. झारखंड की राजनीति में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है.” नीतीश कुमार ने आगे कहा कि “उनके निधन से न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने दिवंगत नेता को एक जमीनी नेता बताया, जो गरीबों, आदिवासियों और वंचितों के अधिकारों के लिए पूरी ज़िंदगी समर्पित रहे. शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 81 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

झामुमो कार्यालय में झुकाया गया झंडा

झारखंड की राजनीति के सबसे बड़े चेहरों में से एक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्यभर में शोक की लहर है. राजधानी रांची स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार सुबह पार्टी का झंडा झुकाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड सरकार ने 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है. यह शोक 4 अगस्त 2025 से 6 अगस्त 2025 तक रहेगा. राजकीय शोक के दौरान राज्य के उन सभी भवनों पर, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, ध्वज आधा झुका रहेगा. साथ ही, इस अवधि में कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. सरकार ने यह भी घोषणा की है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय 4 और 5 अगस्त को बंद रहेंगे. यह फैसला दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने और उनके सम्मान में लिया गया है.

दिल्ली में चल रहा था इलाज

शिबू सोरेन के निधन के बाद हॉस्पिटल की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. लिखा है, ‘गहरा दुख व्यक्त करते हुए हम यह सूचित कर रहे हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है. वे 19 जून 2025 से दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे और वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. ए. के. भल्ला की निगरानी में इलाज चल रहा था. हमारी अनुभवी मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया.
इस शोक की घड़ी में हम उनके परिवार, प्रियजनों और झारखंड की जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. श्री शिबू सोरेन एक अत्यंत लोकप्रिय जननेता थे और उनका जाना अपूरणीय क्षति है.

 बेटे और सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया

Shibu Soren Death Live: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता के निधन पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि- आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूँ…

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *