गाजियाबाद में बुलडोजर एक्शन : तोड़ डाले 42 आशियाने
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. जहां बनाने वाले की एक गलती के चक्कर में 4 मंजिला बिल्डिंग के 42 आशियाने तोड़ दिए गए. इतना ही नहीं बल्कि गाजियाबाद डेवेलपमेंट अथॉरिटी ने वॉर्निंग भी दे डाली. अतिक्रमण करने वालों और अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति निर्माण करने पर ध्वस्त कर दिया जाएगा.
शनिवार को गाजियाबाद के मुरादनगर जोन दो दुहाई में रैपिड कॉरिडोर के पास ईएएमआर कॉलेज के पीछे 2500 वर्ग मीटर जमीन पर निर्माणाधीन अवैध चार मंजिला की बिल्डिंग को जीडीए की टीम ने पांच बुलडोजर लगाकर ढहा दिया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चली. इस बीच बनाने वालों ने विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद जीडीए के प्रवर्तन दस्ते और पुलिस बल की वजह से स्थिति नियंत्रण में रही. जिसके बाद अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, EAMR कॉलेज के पीछे हिमांशु तेवतिया ने 4000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण किया था. उन्हें अवैध निर्माण करने पर नोटिस भी दिया गया था. साथ ही प्राधिकरण ने निर्माण हटाने की चेतावनी दी थी. बावजूद इसके जब उन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाया, तो प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर बिल्डिंग तोड़ डाली.
जीडीए के एग्जीक्यूटिक इंजीनियर पीयूष सिंह ने बताया कि यह बिल्डिंग 2022 से बन रही थी. अवैध निर्माण रोकने के लिए जीडीए की ओर से चार बार नोटिस भेजा गया, लेकिन विकासकर्ता हिमांशु तेवतिया ने काम बंद नहीं कराया. चेतावनी के बाद शनिवार को जीडीए की टीम ने बिल्डिंग को तोड़ने का काम किया. ऊपरी मंजिलें तोड़ दी गई हैं.