बुलंदशहर : एसपी सिटी के हमराह के खाते से 60 हजार की ठगी
बुलंदशहर में एसपी सिटी के सुरक्षाकर्मी जगपाल सिंह के बैंक खाते से 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात साइबर ठगों ने तीन अलग-अलग लेनदेन में यह धनराशि निकाली।
जानकारी के अनुसार, जगपाल सिंह के खाते से संदिग्ध तरीके से कुल 60 हजार रुपये निकाले गए। उन्हें जब अपने खाते से पैसे निकलने का पता चला, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
पीड़ित जगपाल सिंह की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बैंक खाते की विस्तृत जानकारी, लेनदेन के रिकॉर्ड और संबंधित मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि ठगी में शामिल आरोपियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक या ओटीपी को किसी के साथ साझा न करें और किसी भी संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

