टीकमगढ़ : पुलिस का हाई-इंटेंसिटी वाहन चेकिंग अभियान
टीकमगढ़ : पुलिस अधीक्षकश्री मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले में वीवीआईपी भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिले में सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिले की सीमाओं पर एवं मुख्य मार्गों पर वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं ।
जिसके पालन में टीकमगढ़ पुलिस* द्वारा जिलेभर में एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान* चलाया गया।पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई* के नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह अभियान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक संचालित किया गया।टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्र,प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की गई ।पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को जिले की सीमाओं पर निगरानी रखने एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वाहनो की चेकिंग के सख्त निर्देश दिए हैं ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहएवं एसडीओपी (टीकमगढ़/जतारा) के पर्यवेक्षण में इस अभियान के दौरान दिनांक 23 नवंबर 2025 को 296 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 32 वाहनों पर ₹23,200 के चालान जारी किए गए।इस दौरान ड्राइवरों और नागरिकों को समझाया गया कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड से बचने का उपाय नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा का मूल सिद्धांत* है।

