खुर्जा झमका फ्लाईओवर पर ट्रक में लगी आग
बुलंदशहर जनपद के अरनिया ब्लॉक स्थित झुमका फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा और देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि ट्रक चालक और क्लीनर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
पहिए से उठी चिंगारी, पल भर में भड़की आग
जानकारी के अनुसार ट्रक के पहिए में अचानक आग लग गई थी। ट्रक चालक मोहम्मद इरफान, निवासी करनाल, थाना साहिब गंज, चंदौसी ने बताया कि वे नोएडा से बनारस की ओर जा रहे थे। जाम की स्थिति के कारण वे झुमका फ्लाईओवर से होकर गुजर रहे थे, तभी ट्रक के पहिए से धुआं उठता दिखाई दिया और आग भड़क गई।
आग बुझाने का किया प्रयास
आग लगते ही चालक और क्लीनर ने तुरंत ट्रक से कूदकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। कुछ ही देर में ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। खुर्जा देहात थाना प्रभारी और हाईवे स्टाफ मौके पर पहुंचे और यातायात को नियंत्रित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ट्रक पूरी तरह जलकर खाक
ट्रक पूरी तरह जल चुका था और उसमें रखा सामान भी नष्ट हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

