Latest

दिवंगत आत्माओ को यूडीएच मंत्री खर्रा और पूर्व विधायक शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

Share News
6 / 100

चौमूँ। जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों द्वारा किए गए निंदनीय हमले में चौमूँ के 4 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई थी जिनके मंगलवार को पार्थिव शरीर जयपुर रेलवे स्टेशन पहुँचने पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा परिजनों के साथ लेने पहुँचे। दिवंगतों के परिज़नों के द्वारा की जा रही माँगो को लेकर राज्य सरकार के साथ समन्वय करवाने में सहयोग किया। इस दोरान भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार दिवंगत आत्माओं के परिवार जनों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी दिखी। भजनलाल सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि, 2 सदस्यों को संविदा पर नोकरी व डेयरी बूथ देने पर सहमति प्रदान कर आर्थिक संबल प्रदान करने का प्रयास किया है। परिजनों के साथ सहमति के उपरांत पूर्व विधायक शर्मा ने दिवंगत आत्माओं की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने उपस्थित होकर राज्य सरकार की ओर से दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने आतंकी हमले में चौमूँ के 4 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सुनने के बाद से लगातार मामले को लेकर पूरी सक्रियता दिखाई है। उन्होंने 9 जून की शाम के दिन ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर घटना की संपूर्ण जानकारी दी और ज़िला प्रशासन, मुख्यमंत्री कार्यालय और जम्मू प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र पीड़ितो की मदद करने में सहयोग किया। मंगलवार 11 जून को सवेरे ही पार्थिव शरीर को रेलवे स्टेशन परिजनों के साथ लेने पहुँचे। मुरलीपुरा और चौमूँ थाने के सामने परिजनों द्वारा दिये जा धरने में पहुँचकर सरकार और परिजनों की मांगो पर सहमति बनाने में भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य कड़ी का काम किया। इसके उपरांत दिवंगत आत्माओ के निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की और श्मशान घाट पहुँचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पूर्व विधायक शर्मा द्वारा की गई पीड़ित परिवार की पूर्ण सक्रियता से मदद की चौमूँ में चारो ओर चर्चा हो रही है और हर कोई सराहना करता दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *