उन्नाव : मांझे से कटा डिलीवरी बॉय का गला, बहनों से बोला- पेमेंट लेकर आता हूं
उन्नाव में मांझे से गला कटने से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। युवक सुबह घर पर कहकर गया था कि बहनों को गिफ्ट देने के लिए पेमेंट लेने जा रहा हूं। आने के बाद राखी बंधवाऊंगा। जैसे ही वह हरदोई पुल के पास पहुंचा तभी मांझा उसके गले में लिपट गया।
जब तक युवक बाइक रोकता तब तक उसका पूरा गला कट गया और खून से लथपथ होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान अमर राजपूत (33) पुत्र दिनेश के रूप में हुई। अमर की 2 साल पहले शादी हुई थी। वह ब्लिंक-इट में डिलीवरी बॉय का काम करता था।
हादसे की सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पति का शव देख पत्नी बेसुध हो गई। हादसा शनिवार सुबह हिरण नगर थाना कोतवाली क्षेत्र में हरदोई पुल के पास हुआ
अमर परिवार का अकेला बेटा था। उसकी दो बहनें हैं छोटी बहन निहारिका और बड़ी बहन नेहा है। पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां कुसुमा ने बताया कि सुबह घर पर रक्षाबंधन की तैयारी चल रही थी। बेटे से कहा था कि पहले राखी बंधवा लो फिर घर से निकलो। उसने कहा कि अभी आता हूं पेमेंट लेकर। बिना बहनों को गिफ्ट दिए राखी कैसे बंधवा लूं। अचानक हमें फोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है। हम यहां पहुंचे तो उसका गला पूरा कटा पड़ा था, उसके मुंह से खून आ रहा था। पूछने पर डॉक्टर ने इशारे से कहा कि धारदार से मारा गया है। मां ने घटना को संदिग्ध बताया है। उनका कहना है कि पूरी गर्दन कट गई है तो मांझे से कैसे कटेगी। मेरा बेटा जहां काम करता है वहां जानकारी की जाए किसने इनको बुलाया था।
पत्नी कोमल अपने पति के शव को देखकर बेसुध हो गईं। पति के शव को देखकर लगातार यही कहती रहीं “अब तिथि को कौन खिलाएगा? कौन उसकी बातें सुनेगा?” उनकी मासूम बेटी बार-बार पिता को खोजती रही, यह देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं। अमर के पिता दिनेश गहरी खामोशी में डूबे रहे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, “बेटा घर का सहारा था। अब बहू और बेटियों को कौन संभालेगा।”
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा लापरवाही से उड़ाई जा रही कांच लगी पतंग की डोर (मांझा) के कारण हुई है। इस तरह के मांझे पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद बिक्री कैसे हो रही थी इस पर जांच की जाएगी और कार्रवाई होगी।
——————