News

सेवापुरी : हाथी बाजार में किन्नरों का तांडव, भाऊपुर कालिका धाम मार्ग पर मचा अफरा तफरी

Share News
6 / 100

सेवापुरी। (मुनताज अली), जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब किन्नरों का दल ऑटो में सवार होकर लालचंद माली के यहां पहुंच गए द्वार पर गड़े मंडप को देखकर कहा कि आपके पुत्र की शादी हुई है 151 नेग दो जिस पर लालचंद माली की पत्नी राजकुमारी देवी ने 151 लेकर किन्नरों को देने पहुंची तभी किन्नरों का नजर राजकुमारी के कान की बाली पर पड़ गया और उसे वह मांगने लगे राजकुमारी द्वारा बाली न देने की बात कही तो किन्नर उत्तेजित हो गए और जबरन महिला की कान से कान की बाली छीलने लगे तभी आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे जिस पर किन्नरों ने जमकर तांडव किया और भाऊ पुर कालिका धाम मार्ग पर ईट पत्थर रखकर आने-जाने वाले वाहनों को रोकने लगे तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 पर फोन कर पुलिस को दी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा बूझकर शांत कराया तब जाकर माहौल शांत हुआ।

6 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *