google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

UP : जेवर साफ करने के नाम पर 2 लाख का जेवर ले भागे बाइक सवार उचक्के

सेवापुरी। जंसा थाना क्षेत्र के बेदुवा (देइपुर) गांव में पल्सर बाइक से पहुंचे दो उचक्के एक महिला को झांसे में लेकर जेवर साफ करते-करते लगभग 2 लाख का जेवर लेकर भागने में सफल रहे

पीड़िता की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर लौट गई बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी अशोक शुक्ला जो पेसे से शिक्षक है उनके भाई की पत्नी रेखा शुक्ला बुधवार के दोपहर घर पर अकेले मौजूद थी इसी बीच पल्सर सवार दोनों उचक्के वहां पहुंचे और बरतन तथा जेवर साफ करने की बात कर महिला को झांसे में ले लिए महिला ने पहले उन्हें एक पीतल का बर्तन दिया जिसे वे पलक झपकते साफ कर दिए इसके प्रभाव में महिला आ गई और अपना झुमका, सिकडी, अंगूठी, सहित अन्य सोने के जेवर साफ करने के लिए दे दी कुछ देर बाद उचक्के महिला को एक टिफिन में केमिकल और हल्दी डालकर उसे गर्म करने को कहा जब महिला उसे गर्म करने घर के अंदर गई तो मौका पा उचक्के जेवर लेकर बाइक सहित फरार हो गए फिर हाल मामला बगल के घर में लगे सीसी फुटेज में कैद हो गया है जिसके आधार पर अब पुलिस उन उचक्कों को पकड़ने में लगी है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *