यूपी उपचुनाव : मीरापुर में सपा, AIMIM के 25 समर्थकों पर FIR: पथराव के बाद इंस्पेक्टर ने तानी थी पिस्टल
यूपी उपचुनाव में बुधवार को 9 सीटों पर 49.3% वोटिंग हुई। कानपुर की सीसामऊ, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद की कुंदरकी में दिनभर हंगामा और बवाल चलता रहा। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। ककरौली थाने के एसएचओ राजीव शर्मा ने पिस्टल निकालकर भीड़ को खदेड़ा। महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।
इस मामले में ककरौली के दरोगा के प्रसाद ने 25 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें सपा के 15 और एआईएमआईएम के 10 समर्थक है।
सीसामऊ सीट पर भाजपा और सपा ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। वोटिंग के बीच में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जीवाड़ा कराने वाले अफसरों के नाम तक गिनाए। चेतावनी के लहजे में कहा- इनको बख्शूंगा नहीं। चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया।
मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। वहीं मुरादाबाद में कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। अम्बेडकरनगर में कटेहरी सीट पर सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मी को चितकबरा तक कह दिया। गाजियाबाद में सपा के सिंह राज जाटव और BJP के संजीव शर्मा में कांटे की लड़ाई देखने को मिली।
मीरापुर की ककरौली में भीड़ ने पुलिस पथराव मामले में सब इंस्पेक्टर के प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि वह पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर थे। इस दौरान गांव ककरोली में हंगामे की सूचना मिली। जब वह गांव पहुंचे तो देखा कि समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम समर्थक आपस में झगड़ा कर रहे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा फोर्स के साथ लोगों को समझने का प्रयास कर रहे थे। तभी पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर दिया। पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया। सब इंस्पेक्टर के प्रसाद ने सपा समर्थक शेर अली, शाह आलम, दानिश, मट्टू, गुड्डू, जब्बार, शाहनवाज, शाहवेज, सुल्ताना, अवलीन, तोहिदा, तंजिला, सद्दाम, शादाब औरंगजेब समेत 15 पर एफआईआर कराई है जबकि दूसरे पक्ष यानी एआईएमआईएम समर्थकों में अजीम दीनू, गुलशेर, शाह नजर, जावेद, प्रवेज कययूम, इमाम, सलमान और सद्दाम पर भी उन्ही धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
ककरौली गांव में महिलाओं पर दरोगा के पिस्टल तानने के मामले में एसएसपी ने सफाई दी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र के ककरौली गांव में थानाध्यक्ष का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह आधा है। इसको साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है। पूर्ण सत्य ये है कि सूचना आई थी कि ककरौली में दो पक्षों में झड़प हो गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने रोड जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने जब उनको हटाया तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रण में किया। जब ये वीडियो बनाया गया तो उपद्रवी वहां से भाग गए और महिलाओं को आगे कर दिया। पुलिस ने चुनाव के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण कार्रवाई की है।
कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग के दौरान चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- हमें वोट नहीं डालने दे रहे।
सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा- हमारे बूथ एजेंट को पुलिस ने मारा। उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। बूट-बूट मारा गया है। भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं।
वहीं भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने भी आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा बूथ एजेंट के साथ बदसलूकी की। सीसामऊ में ही भाजपा प्रत्याशी की कार पर पत्थर फेंके गए। यहां भी मुस्लिम वोटरों ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें वोट डालने से रोक रही थी।