यूपी में होगी 44 हजार होमगार्ड की भर्ती
UP Home Guard Vacancy : उत्तर प्रदेश में 44 हजार होमगार्ड की भर्ती होने वाली है. इस भर्ती नोटिफिकेशन से पहले योग्यता मापदंड में अहम बदलाव किए गए हैं. अब होमगार्ड बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी होगा. योग्यता इंटरमीडिएट करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. अभी तक इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास थी.
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले होमगार्ड संगठन की समीक्षा के दौरान भर्तियों को लेकेर मुख्यमंत्री के सामने कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई थी. इसके बाद होमगार्ड पद के लिए उम्र सीमा को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया. जिसमें होमगार्ड पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल से घटाकर 30 साल करने को कहा गया है. इसके अलावा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में भी बदलाव हो सकता है. प्रस्ताव पर मुहर लगी तो पुरुषों को दो किलोमीटर की जगह 25 मिनट में 4.8 किमी और महिलाओं केो 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी.
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्राथमिता
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड भर्ती में आपदा प्रबंधन से संबंधित अनुभव या प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि होमगार्ड भर्ती में पात्रता के मानकों को समय के अनुकूल बनाया जाना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के प्रस्तावों पर सहमति बनाने के लिए जल्द ही एनरोलमेंट बोर्ड का गठन होगा. इसमें आईजी बोर्ड अध्यक्ष और डीआईजी उपाध्यक्ष होंगे.