UP Police Bharti: यूपी पुलिस की परीक्षा देने वालों के लिए बड़ा फैसला, नेगेटिव मार्किंग खत्म
UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर बनने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. योगी सरकार की कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन के जरिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है.अब यूपी पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर के पदों की भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी गई है. पहले गलत उत्तर देने पर नंबर काटे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ये फैसला अभ्यर्थियों को ज्यादा आत्मविश्वास से परीक्षा देने की छूट देगा.
UP Police Constable Vacancy 2025: कैबिनेट ने क्या मंजूरी दी
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2025 और यूपी कारागार प्रशासन व सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2025 को मंजूरी दी. इन संशोधनों के तहत कांस्टेबल और जेल वार्डर भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हटा दी गई है.
Uttar Pradesh Police: ये बदलाव क्यों जरूरी था
पहले की व्यवस्था में गलत जवाब देने पर नंबर कटते थे, जिससे कई अभ्यर्थी डरकर सवाल छोड़ देते थे या गेसिंग से बचते थे. अब नेगेटिव मार्किंग न होने से अभ्यर्थी ज्यादा सवाल अटेम्प्ट कर सकेंगे. इससे ज्यादा सही जवाब देने का मौका मिलेगा और मेरिट लिस्ट में बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद बढ़ेगी. ये फैसला खासकर ग्रामीण और कम तैयारी वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत है.

