google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

UP : पुलिस ने 65 कुंतल पटाखा पकड़ा, 5 अरेस्ट

कानपुर मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसाती बाजार में धमाके के बाद से पुलिस की अवैध पटाखे को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। चौथे दिन भी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया है। पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात से शनिवार दोपहर तक करीब 65 कुंतल अवैध पटाखा बरामद किया है।

धमाके के बाद कानपुर में खुला अवैध पटाखों का खेल

मेस्टन रोड के बिसाती बजार में अवैध पटाखे से हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने शहर भर में छापेमारी शुरू कर दी है। मूलगंज में घटनास्थल के आसपास की गलियों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके, एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने पांच जगहों से 40 कुंतल पटाखा शुक्रवार शाम तक बरामद किया था। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक करीब 20 कुंतल पटाखा और बरामद कर लिया है।

इसी कड़ी में नजीराबाद पुलिस ने भी अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कौशलपुरी स्थित एक मकान से ढाई कुंतल पटाखे बरामद कर कौशलपुरी निवासी प्रतीक उर्फ साहिल और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।

चकेरी पुलिस ने भी दो अलग-अलग जगहों से करीब 50 किग्रा अवैध पटाखा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सचेंडी पुलिस ने 12 बड़े छोटे गत्तों में पटाखा बरामद कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की है। सभी के खिलाफ अवैध भंडारण के आरोप में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को अरेस्ट किया है। इसके साथ ही 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *