Latest

सीएचसी पावटा का निरीक्षण : गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश

Share News
4 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. यदुराज सिंह ने सीएमएचओ डॉ. आशिष सिंह शेखावत के साथ मिलकर विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों का निरीक्षण किया। जिला नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस एवं मातृ शिशु पोषण स्वास्थ्य दिवस के सफल क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करने लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

उन्होंने सीएचसी पावटा का निरीक्षण करते हुए विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं का जायजा लिया। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दिन अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिये तथा आशाओं को प्रोत्साहित किया। वहीं निरीक्षण के बाद उप निदेशक ने सभी अधिकारी एवं कार्मिकों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की तथा ओपीडी-आईपीडी में आने वाले मरीजों का शीघ्र रजिस्ट्रेशन करने एवं आपातकाल में आने वाले मरीजों का तुरंत उपचार प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *