google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

यूपी : SIR के लिए सपा के प्रहरी नेता शहर से लेकर गांव तक कर रहें ये काम

वाराणसी. बिहार चुनाव के नतीजे के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने SIR पर सवाल खड़े किए. दावा किया कि उत्तर प्रदेश में PDA प्रहरी दल SIR पर नजर रखेगा. अब वाराणसी में समाजवादी पार्टी की PDA प्रहरी दल की तस्वीर सामने आई है, जहां स्पेशल 27 के नाम से PDA प्रहरी दल का गठन हुआ है और यह दल गांव से लेकर शहर तक SIR के लिए भरने वाले फॉर्म को घर-घर जाकर भरवाने से लेकर उसे BLO द्वारा जमा करवाने की ज़िम्मेदारी ले रहा है. समाजवादी पार्टी का दावा है कि यह प्रहरी दल SIR के लिए CCTV का काम करेगा.

समाजवादी पार्टी ने बिहार में विपक्ष के हार का ठीकरा SIR पर फोड़ा. ऐसे में यह प्रहरी दल अलग-अलग जगहों पर कैम्प लगाएगा, जिसमें लैपटॉप से लेकर प्रिंटर तक की सुविधा उपलब्ध रहेगी. स्थानीय लोगो का फॉर्म भरने से लेकर प्रिंट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ले रहा है. इसमें सबसे ज़्यादा ध्यान यह दल अपने कोर वोटरों के क्षेत्रों में दे रहा है, ताकि उनके वोट का नाम न कट पाए. उनका कहना है कि चुनाव आयोग SIR के माध्यम से अपनी मनमानी कर रहा है.

चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं

स्थानीय सपा नेता वरुण सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है. उन्होंने बिहार में महागठबंधन की हार का ठीकरा SIR पर फोड़ा. वरुण सिंह ने कहा कि कई लाख वोट काटे गए हैं. हम उत्तर प्रदेश में अपने वोट काटने नहीं देंगे. गौरतलब है कि विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा है. बिहार नतीजों के बाद एक बार फिर से SIR को लेकर विरोध देखा जा रहा है. वाराणसी में PDA प्रहरी दल उसी विरोध की एक तस्वीर है, जिसे यह कहा जा सकता है कि बिहार के बाद उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारी विपक्ष ने शुरू कर दी है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *