Dailynews

अयोध्या: 55 जिलों की 1200 ट्रैफिक पुलिस होगी तैनात, ट्रैफिक पुलिसकर्मी बॉडी वार्म कैमरे से लैस

Share News
5 / 100

अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर रामनगरी में लाखों श्रद्वालुओं पहुंचने वाले है। इससे ट्राफिक व्यवस्था बिगड़ सकती है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रामभक्तों की राह आसान बनाएंगी। जिसके लिए शासन ने यूपी के 55 जिलों की लगभग 1200 ट्रैफिक पुलिस की तैनात राम नगरी में की है। इसके अलावा 100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी बॉडीवार्म कैमरे से लैस होंगे जो राहगीरों के हर मूवमेंट को कैमरे में कैद करेंगे। प्रशासन इन पुलिस के जवानों को सभी सुविधाओं से लैस करेगी। ताकि ये श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी से निजात दिला सकें।

प्राण प्रतिष्ठा पर देशभर के राम भक्तों का रामनगरी में आगमन शुरू हो जाएगा। श्रद्धालुओं को पग- पग पर सुरक्षित व बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने में की कवायद में यातायात पुलिस जुटी है। लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यूपी के 55 जिलों से लगभग 1200 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जो राम भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह चौराहे व तिराहे पर नजर आएंगे। इसके लिए शासन ने मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़ व अन्य जिलों के 18 यातायात निरीक्षक, 250 उपनिरीक्षक, 700 से अधिक यातायात कांस्टेबल की तैनाती अयोध्या में की गई है। मैन पावर के अलावा दो इंटरसेप्टर वाहन भी क्रियाशील रहेंगे, जो वाहनों आवागमन पर भी नजर रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *