Hindi News LIVE

हरियाणा से UP का आतंकी गिरफ्तार, फरीदाबाद में खंडहर में छिपाए 2 हैंड ग्रेनेड बरामद

Share News
5 / 100

हरियाणा के फरीदाबाद में गुजरात ATS, फरीदाबाद STF और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमों ने दबिश देकर एक आतंकी को पकड़ा है। उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। इसके अलावा कुछ संदिग्ध वीडियो भी मिले है, जिनमें कुछ स्थानों और धर्म संबंधी कुछ डिटेल्स हैं।

फिलहाल, इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी युवक अब्दुल रहमान (19) है जो उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर फैजाबाद का रहने वाला है।

केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के आधार पर फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में रविवार रात एक खंडहरनुमा मकान से उसकी गिरफ्तारी की गई है। करीब 4 घंटे चली जांच के बाद टीमें युवक को अपने साथ ले गईं।

गुजरात ATS की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि अहमदाबाद में फिर से एक बार आतंकवादी संगठन सक्रिय हुआ है, जो दहशत फैला रहा है। इसी सिलसिले में हरियाणा के पास 2 आतंकियों की जानकारी मिली थी। इनमें से एक आतंकी की उम्र महज 19 साल है, जिसका नाम अब्दुल रहमान बताया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

फिलहाल, इस मामले में हरियाणा में केवल अब्दुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। करीब 4 घंटे चली जांच के बाद टीमें युवक को अपने साथ ले गईं। दूसरे युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन से जुड़ा अब्दुल गुजरात ATS की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, अब्दुल रहमान आतंकवादी सोशल मीडिया के जरिए संगठन से जुड़े होने की जानकारी सामने आई थी। गुजरात ATS ने हरियाणा टीम से इसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए पूरा ऑपरेशन चलाया। सूचना पुख्ता होने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है।

सूत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार युवक से कुछ संदिग्ध तरीके के वीडियो भी मिले हैं, जिनके बारे में पूछताछ की गई। अब जांच एजेंसियां इस बात की जानकारी जुटा रही हैं कि युवक यहां किन लोगों के संपर्क में था।

नाम बदलकर रह रहा था अब्दुल, हरियाणा पुलिस भी हुई सक्रिय सूत्रों के मुताबिक अब्दुल कई दिनों से पाली गांव में नाम बदलकर रह रहा था। जब टीम ने उसे पकड़ा तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे दबोच लिया गया। सूचना मिली तो फरीदाबाद पुलिस की टीमें भी गांव पहुंचीं। पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पुलिस उपायुक्त एनआईटी के मुताबिक, अब युवक अब्दुल के बारे जानकारी जुटाई जा रही है। वह यहां कब से रह रहा था, किसके पास रह रहा था, क्या करता था और किससे मिलता-जुलता था? जांच के बाद पुलिस खुलासा करेगी।

हैंडग्रेनेड मिले तो मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते को बुलाया अब्दुल रहमान के पास 2 हैंडग्रेनेड देखकर टीमों के भी होश उड़ गए। तभी बम निरोधक दस्ते को यहां बुलाया गया। पुलिस की गाड़ियां देखकर लोगों की भीड़ भी जुट गई। मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने उन्हें दूर ही रोक दिया गया। STF सूत्रों की मानें तो आरोपी हैंड ग्रेनेड लेकर यहां किस लिए आया था, इसकी जांच की जा रही है।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *