UP : थाने में कपड़े उतार किन्नरों का हंगामा
प्रयागराज के दारागंज थाने में रात में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। किन्नरों के दो पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। वहां कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। इसके बाद किन्नरों ने कपड़े उतार थाने में तालियां पीटनी और एक दूसरे को ललकारने लगे। कई किन्नर बिना कपड़ों के थाने में इधर उधर दौड़ने लगे। ऐसे में पुलिस भी बेबस हो गई।
किन्नरों का हंगामा देख थाने के अंदर और बाहर भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग दूर से वीडियो बनाने लगे। काफी देर हंगामे के बाद उन्हें थाने से हटाया जा सका।
प्रयागराज में किन्नरों के बीच अपने इलाकों को लेकर आए दिन बवाल होता है। एक दूसरे के क्षेत्र में काम करने को लेकर आए दिन मारपीट हंगामा करते रहते हैं।