गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या पर बवाल, पुलिस से झड़प
गोरखपुर में सोमवार रात पशु तस्करों और ग्रामीणों में भिड़त हो गई। पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र दीपक गुप्ता को खींच लिया। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात पिपराइच के मऊआचापी गांव की है।
मंगलवार सुबह छात्र की हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए लोगों ने गोरखपुर–पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों में झड़प हो गई। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से पुलिस भागकर दूर खड़ी हुई। इससे वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए।
पथराव में चिलुआताल थाने के दरोगा सच्चिदानंद पांडेय का सिर फट गया। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी घायल हुए हैं। पिपराइच SHO पुरुषोत्तम आनंद सिंह, SHO पुरुषोत्तम आनंद सिंह भी घायल हैं। विकास साहू, परमीश पांडेय, दीपिका यादव, अजीत चतुर्वेदी आदि पुलिसकर्मी भी घायल हुए।